14 मार्च को लखनऊ में बिजली कर्मचारियों की विशाल रैली
जीएनएस,ता 11 मार्च लखनऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उप्र ने इलेक्ट्रिसिटी (अमेण्डमेंट) बिल 2014 एवं निजीकरण के विरोध में 14 मार्च को लखनऊ में बिजली कर्मचारियों की विशाल रैली निकालने का निर्णय लिया है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि संसद के बजट सत्र में इलेक्ट्रिसिटी (अमेण्डमेंट) बिल 2014 पारित करने की एकतरफा कोशिश हुई तो प्रदेश के तमाम बिजली कर्मचारी और इंजीनियर विरोध स्वरुप उसी दिन हड़तालध्कार्य