15 अगस्त के मौके पर मंडरा रहे आतंकी साजिश का महाराष्ट्र ATS ने खुलासा कर दिया
(GNS),05जश्न ए आजादी यानी 15 अगस्त के मौके पर मंडरा रहे आतंकी साजिश का महाराष्ट्र ATS ने खुलासा कर दिया है. हाल ही में गिरफ्तार ISIS और अल सुफा के आतंकियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि 15 अगस्त के करीब पुणे से लेकर मुंबई तक आतंकी कई जगहों पर ब्लास्ट कर देश में दहशतगर्दी पैदा करने की फिराक में थे. इनका पहला टारगेट पुणे और दूसरा टारगेट मुंबई था.