15 दिन में भरना होगा 42 लाख रुपये टैक्स, विधायक को आखिरी नोटिस
(जी.एन.एस) ता. 14 शिमला विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे विधायक बलवीर वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नगर निगम ने उन्हें पांचवां और आखिरी नोटिस थमा दिया है। 15 दिन के भीतर विधायक को 42 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स चुकाना होगा। ऐसा नहीं किया तो उनके संजौली स्थित वी टू कामर्शियल कांप्लेक्स और मालरोड स्थित रेस्टोरेंट की प्रॉपटी अटैच कर दी जाएगी। नगर निगम की टैक्स