15 लाख की डकैती कर अंबेमाता की यात्रा में शामिल हो गए थे बदमाश, सभी गिरफ्तार
डूंगरपुर जिले में गत दिनों हुई 15 लाख की डकैती के सभी सात बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं। घटना के तुरंत बाद बदमाश मध्यप्रदेश की तरफ भाग गए थे, रास्ते में अंबाजी जी की पैदल यात्रा देखी तो कोई पहचान न सके तो खुद की बाइक खड़ी कर यात्रा में शामिल हो गए थे और खुद के अंबे मां की पताका और लाल पट्टियां बांध ली थी। डूंगरपुर एसपी शंकरदत्त