16 जून को गांधीपथ रोड पर हुई फायरिंग का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी व एक शूटर गिरफ्तार
जयपुर (G.N.S)। पुलिस ने 16 जून को शहर में गांधीपथ रोड पर आदित्य जैन पर हुई फायरिंग का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी व एक शूटर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी बरामद की। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 16 जून को बी 34 जयपुर प्राईम आम्रपाली नगर, गांधीपथ रोड, थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम पर फायरिंग की वारदात का