16 साल में शुरू किया योग, 90 साल में 80 साल की रानी से कराया शीर्षासन
(जी.एन.एस)ता.15 पुणे दुनिया के सबसे बड़े योग गुरु के रूप में फेमस बी.के.एस अयंगर का जन्मदिन गुरुवार को पुणे में सेलिब्रेट किया गया। योगगुरु को याद करने के लिए देशभर से कई योगाचार्य पुणे पहुंचे थे। योगगुरु अयंगर ने 16 साल की उम्र में योग सीखना शुरू किया था और वे 90 साल की उम्र में भी कठिन योग करते थे। उन्होंने बेल्जियम की रानी एलिजाबेथ को 80 साल की