167 करोड़ की लागत से बने जयपुर के सबसे लंबे ROB पर दौड़ने लगे वाहन, 5 साल बाद राह हुई सुगम
जीएनएस न्यूज़: जयपुर। आखिर पांच साल बाद झोटवाड़ा के लाखों लोगों की राह सुगम हो ही गई। गुरुवार को जैसे ही झोटवाड़ा के निवारू रोड पुलिया से लेकर अम्बाबाड़ी तक बने नवनिर्मित आरओबी पर यातायात चलने लगा तो पुराने आरओबी पर लगने वाली वाहनों की लंबी कतार एक दम से गायब हो गई। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने गुरूवार को वर्चुअल रूप से आरओबी के