17 जुलाई से सूरत से चलेगी देश की सबसे पुरानी डबल डेकर ट्रेन, फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस
(GNS),16पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के यात्रा को और सुखद बनाने के लिए मुंबई सेंट्रल-सूरत फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस (12921/12922) में बड़ा बदलाव किया गया है. बता दें कि यह 18 दिसम्बर 1979 को देश की एक मात्र डबल डेकर ट्रेन के रूप में परिवर्तित हुई थी. लेकिन अब लगभग साढ़े 42 साल बाद इस ट्रेन में अब डबल डेकर कोच नही होंगे. केंद्रीय रेल और वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश आज