17 जून से फिर से चलेगी टाटा-मुंबई अंत्योदय एक्सप्रेस
(जी.एन.एस) ता. 16 जमशेदपुर टाटा से मुंबई के लिए चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन टाटा-मुंबई एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस (22886) फिर से दौड़ने के लिए तैयार है। वहीं मुंबई-टाटा एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस (22885) भी फिर से दौड़ने के लिए तैयार है। यह दोनों अप व डाउन ट्रेनें करीब साढ़े छह माह के बाद फिर से पटरी पर लौट रही हैं। टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली टाटा-मुंबई एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस 17 जून को