19 साल में ही जिंदगी से आ गया तंग, मां-बाप के नाम सुसाइड नोट छोड़ लगा ली फांसी
(जी.एन.एस) ता.19 धनबाद बीए पार्ट वन में पढ़नेवाला 19 साल का एक छात्र अपनी जिंदगी से इस कदर तंग आ गया कि उसने मौत को गले लगाना आसान समझा। हीरापुर में होटल रिमझिम के बगल में एक पेइंग गेस्ट हाउस (पीजी) में साहिल कुमार उर्फ राहुल ने फांसी लगाई है। अपने तीन दोस्तों के साथ वह बीते 13 जुलाई को इस लॉज में शिफ्ट हुआ था। मूल रूप से छात्र