अब कह रहे है भ्रष्टाचार निरोधक कानून ठीक नहीँ!
केंद्र के वित्तमंत्री अरुण जेटली का कहना है की ३० साल पुराना एक कानून एंटी करप्सन एक्ट ठीक नहीं है। पिछले कुछ समय से कई सारे बेंको के चेयरमैन और निदेशकों की विल्फुल दिफोल्टर की लोन के मामले में गिरफ्तारियां हुई है। जिसमे हाल ही में बेंक ऑफ़ महाराष्ट्र के चेयरमैन की गिरफ्तारी हुई। इससे पहले करीब 6 बेंको के आला अफसरों की खिलाफ इसी कानून के तहत कार्रवाई की