2 अक्टूबर को रिलीज होगी पंजाबी फिल्म ‘जिन्हें जाम्मे सारे निकम्मे’
(जी.एन.एस) ता. 29मुंबईबिन्नू ढिल्लों-स्टारर पंजाबी फैमिली एंटरटेनर ‘जिन्हें जाम्मे सारे निकम्मे’ 22 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। बिन्नू ने कहा, “एक अभिनेता के रूप में, हम अपने साथ जुड़े हर प्रोजेक्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। हालांकि, महामारी ने हम सभी के लिए चीजों को मुश्किल बना दिया है, लेकिन सर्वशक्तिमान की कृपा से ‘जिन्हें जाम्मे सारे निकम्मे’ स्क्रीन पर हिट करने के लिए तैयार है।”उन्होंने