2 दिन में सामने अाए 45 नए मामले, अब तक 92 लोग हुए डेंगू के शिकार
(जी.एन.एस) ता.20 परवाणु परवाणु में डेंगू नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। पिछले 2 दिन में ही ई.एस.आई. अस्पताल परवाणु में डेंगू के 45 नए मामले पॉजीटिव पाए गए हैं, जिसके चलते प्रशासन की सारी कसरत धरी की धरी रह गई है। हालांकि डेंगू के ज्यादातर मामले पड़ोसी राज्य हरियाणा के कालका शहर के हैं लेकिन परवाणु के डेंगू मरीजों की संख्या भी कोई कम नहीं है। परवाणु में