2.56 लाख किसानों के बोनस का 114 करोड़ पहुंचा बिलासपुर
(जी.एन.एस) ता. 29 बिलासपुर राज्य सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप किसानों को बोनस बांटने की तैयारी शुरू कर दी है। बिलासपुर में बोनस तिहार से पहले वहां धनराशि पहुंच गई है। जिले के 2 लाख 56 हजार किसानों को बोनस देने के लिए गुस्र्वार को राज्य शासन ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के खजाने में 1अरब 14 करोड़ स्र्पए जमा करा दिए हैं।3 अक्टूबर को कार्यक्रम में खजाने से