20 करोड़ की हैरोइन बरामद, J&K का तस्कर गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 31 अमृतसर/तरनतारन अमृतसर बार्डर रेंज पुलिस ने अमृतसर देहाती और तरनतारन के क्षेत्रों में छापामारी कर 4 किलोग्राम हैरोइन बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ रुपए बनती है। इस दौरान हैरोइन की बड़ी खेप के अतिरिक्त दो कारें, एक ट्रैक्टर, दो राइफलें, एक पिस्टल, 39 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बार्डर रेंज के इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस सुरेंद्र पाल सिंह परमार ने बताया