20 छात्रों के दल ने चौथी अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक लीग ‘‘टैक्नोक्शियान’’ में उच्च स्तरीय प्रदर्शन किया
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नालोजी के 20 छात्रों के दल ने चैथी अन्तर्राष्ट्रीय रोबोटिक लीग ‘‘टैक्नोक्शियान’’ में उच्च स्तरीय प्रदर्शन किया। जाकिर हुसैन काॅलेज छात्रों ने चार अलग अलग ग्रुपों में रोबोटिक्स के क्षेत्र में अपनी कौशलता का प्रदर्शन किया। विधान वशिष्ठ के नेतृत्व में टीम अमेजर्स ने माइक्रो माउज चैलेंज में तथाकरनदीप एस सलूजा के नेतृत्व में टीम एक्सएलआर 8 ने वाटर