20 प्रतिशत रहेंगी पटाखों की दुकानें, 60 की जगह सजेंगी केवल 13 दुकानें
(जी.एन.एस) ता. 17 पंचकूला जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त गौरी पराशर जोशी की अध्यक्षता में जिला सचिवालय में स्थित सभागार में दीपावली के पर्व पर पटाखे बेचने के लिए अस्थाई लाईसेंस जारी करने के लिए ड्रा निकाला गया, जिसमें पंचकूला के लिए कुल 13 तथा कालका के लिए 15 स्टालों पर अस्तबाजी बेचने के लिए अस्थाई लाईसेंस जारी किए गए। इसके अलावा बरवाला के लिए 2, रायपुररानी के लिए 3 तथा