200 फीट नीचे खाई में गिरने से ट्रक चालक की मौत
(जी.एन.एस) ता. 29 कालिम्पोंग जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के रम्फू चेकपोस्ट के भोटबीर के समीप बालुवाखानी में 200 फीट नीचे तीस्ता नदी के खाई में गिरने से ट्रक चालक की मौत हो गई। वही ट्रक का खलासी व एक अन्य चालक सुरक्षित है। मालूम हो कि बुधवार सुबह सिलीगुड़ी से सिक्किम के पाकिंम की ओर से जा रही एक मालवाहक गाड़ी तीस्ता नदी में दो सौ फीट नीचे गिर गया।