200 करोड़ की शाही शादीः चमोली की DM ने HC में पेश की रिपोर्ट
(जी.एन.एस) ता.12नैनीतालउत्तराखंड में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध औली के 10 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में दक्षिण अफ्रीकी अप्रवासी गुप्ता बंधुओं के बेटों का विवाह समारोह का पूरा लेखा जोखा 51 पेज की रिपोर्ट में चमोली के जिलाधिकारी और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से नैनीताल हाईकोर्ट में पेश किया गया है। इस विवाह समारोह में अति विशिष्ट अतिथियों के ठहरने सहित पूरे समारोह में 93 टेंट स्थापित किए गए