2015 के परमाणु करार पर वापस लौटे US तभी होगी बात: ईरान
(जी.एन.एस) ता.30तेहरान ईरान के उप-विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने तेहरान और वॉशिंगटन के बीच तब तक किसी भी तरह की बातचीत की संभावना से इनकार कर दिया जब तक कि अमेरिका, ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु करार पर वापस नहीं लौटता। इस समझौते को ज्वाइंट कॉम्प्रिहेंसिव प्लान ऑफ ऐक्शन (GCPOA) के नाम से भी जाना जाता है। अराकची ने कहा, कोई भी देश अधिकतम दबाव के बीच वार्ता