2017 में देश का कुल संपत्ति का 73 फीसदी हिस्सा देश के एक प्रतिशत अमीरों के पास गया!
देश में 2017 में कुल संपत्ति के सृजन का 73 प्रतिशत हिस्सा केवल एक प्रतिशत अमीर लोगों के हाथों में चली गयी है। एक नए सर्वेक्षण से इस बात का खुलासा किया गया है। साथ की सर्वेक्षण ने देश की आय में असामनता की चिंताजनक तस्वीर पेश की है। जी हां अंतरराष्ट्रीय राइट्स समूह ऑक्सफेम की ओर से यह सर्वेक्षण पिछले दिनों दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की