2018 तक झारखंड को करना है ओडीएफ : अमेंद्र प्रताप
(जी.एन.एस) ता. 05 लातेहार सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता सचिव अमेंद्र प्रताप ¨सह ने कहा कि 2018 तक पूरे झारखंड राज्य को ओडीएफ करना है। इसमें लातेहार जिले में गारू को 14 अक्टूबर तक हर हाल में ओडीएफ करना है। शेष जिले के अन्य प्रखंडों को 2018 तक ओडीएफ करना है। वे गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में पेयजल एंव स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।