2018 में ये 11 काम करें मोदी सरकार ः डॉ. वेदप्रताप वैदिक
पिछला साल बीत गया। सच पूछा जाए तो साढ़े तीन साल बीत गए। अब बस डेढ़ साल बचा है। जो बीत गया, सो बीत गया। अब उस पर छाती पीटने और माथा कूटने से क्या फायदा है। देश को क्या पता था कि हम खोदेंगे पहाड़ और उसमें से चुहिया भी नहीं निकलेगी लेकिन अब इस 2018 के साल में कुछ चमत्कारी काम हो गए तो 2019 में यही सरकार