25 अरब डॉलर का होगा पुरानी कारों का बाजार
(जी.एन.एस) ता.11 नई दिल्ली युवाओं में पुरानी कारों के प्रति बढ़ते लगाव के कारण इसके बाजार में तेजी आ रही है और वर्ष 2023 तक देश में 66 लाख पुरानी कारों के साथ 25 अरब डॉलर का बाजार होने का अनुमान है। क्लासीफाइड एवं पुराने वाहनों के खरीदबेच फ्लेटफॉर्म ओएलएक्स के ऑटो नोट अध्ययन के तीसरे संस्करण में यह दावा किया गया है। वर्तमान में पुरानी कारों के बाजार का