27 की शाम होगा शिव-पार्वती विवाह का रिसेप्शन
(जीएनएस)17 फरवरी, उज्जैन। शयन आरती भक्त मंडल द्वारा शिव पार्वती विवाह का रिसेप्शन 27 फरवरी की शाम हरसिद्धि की पाल क्षेत्र में किया जाएगा। रिसेप्शन से पूर्व सुबह नगर कोट माता मंदिर से बारात निकलेगी। आयोजन समिति के महेन्द्र कटियार तथा राजेश अग्रवाल ने बताया कि जन सहयोग से हो रहे इस आयोजन में करीब 50 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे। शिव पार्वती रिसेप्शन का पहला आमंत्रण कल श्री चिंतामण गणेश