27 साल बाद खुलेगा तिमली गांव के जमीन घोटाले का राज
(जी.एन.एस) ता.06 देहरादून विकासनगर तहसील के तिमली गांव में जिस जमीन घोटाले की नींव वर्ष 1991 में पड़ी, उससे पर्दा अब 27 साल बाद हट पाएगा। करीब 20 बीघा जमीन घोटाले के मामले में राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र कोटियाल ने प्रमुख सचिव राजस्व को जांच करने को कहा है। इसे एनएच-74 घोटाले की तरह संगीन मानते हुए आयोग ने यह आदेश जारी किए। वैसे तो यह प्रकरण वर्ष 2006 से