27-28 मई को पीआरएस सेवाएं बाधित रहेगी
दिल्ली: दिल्ली पीआरएस (कम्प्यूट्रीकृत आरक्षण प्रणाली) के अपग्रेडेशन कार्य के कारण दिनांक 27.05.2018 को रात्रि 11.45 बजे से दिनांक 28.05.2018 को प्रात: 03.40 बजे तक 03 घंटा 55 मिनट के लिए पीआरएस संबंधित गतिविधियों को अस्थायी तौर पर बंद रखा जायेगा। दिल्ली पीआरएस की से सभी सेवाएं अर्थात् आरक्षण कार्य, दूरभाष संख्या-139 पर पूछताछ और इंटरनेट बुकिंग सेवा उक्त अवधि के दौरान उपलब्ध नहीं होगी ।