28 पुलिस वाले रिश्वत लेते कैमरे में कैद
(जी.एन.एस) ता. 18 चंडीगढ़ लुधियाना की दुर्गा मार्कीट में लॉटरी एजैंट का काम करने वाले एक व्यवसायी को 28 पुलिस वालों ने उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की धमकियां देकर ब्लैकमेल किया और रिश्वत ली। रिश्वत लेते सभी 28 पुलिस वालों की तस्वीर सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद है। एजैंट सुभाष ऊर्फ लाटी ने आरोपी सभी पुलिस वालों की रिश्वत लेते हुए की रिकॉॄडग लुधियाना के पुलिस कमिश्नर को शिकायत