29 जुलाई से साईकिल यात्रा शुरू कर 2019 चुनावों की तैयारी
लखनऊ । समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2012 के चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में साइकिल यात्राएं निकाली थीं। लोकसभा चुनाव से पहले वह अपना यह प्रयोग फिर दोहराने की तैयारी कर रहे हैं। उनके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता भी अलग-अलग साइकिल यात्राएं शुरू करेंगे। जल्द ही उनके पूरे कार्यक्रम का निर्धारण कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखे जाने को विकास