290 किमी प्रति घंटे हैं इस नई इलेक्ट्रिक रेसिंग कार की रफ्तार
(जी.एन.एस) ता.19 अमेरिकी कार कंपनी Panoz ने इलेक्ट्रिक रेसिंग कार बनाई है। इसे फ्रांस के Le Mans में होने वाली रेस के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसे अपनी पैरेंट कंपनी ग्रीन4यू टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर बनाया है। इसमें रिमूवेबल बैटरी पैक डिजाइन यूज किया गया है, ताकि गड्डे आने पर आसानी से बैटरी बदली जा सके। कंपनी का दावा है कि यह हायब्रिड रेस कार जितनी स्पीड