32,000 करोड़ की संपत्ति के साथ एमपी लोढ़ा बने देश के सबसे अमरी रियल एस्टेट उद्यमी
(जी.एन.एस) ता. 09 नई दिल्ली लोढ़ा डेवलपर्स के एम.पी. लोढ़ा और उनके परिवार को देश के रियल एस्टेट क्षेत्र का सबसे अमीर उद्यमी आंका गया है। उनकी कुल संपत्तियां 31,960 करोड़ रुपए हैं। इस सूची में डीएलएफ के राजीव सिंह दूसरे और एम्बैसी ग्रुप के संस्थापक जितेंद्र विरवानी तीसरे स्थान पर हैं। हुरुन रिपोर्ट और ग्रोही इंडिया ने सोमवार को ‘ग्रोही हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट 2019′ का तीसरा