34 घंटों के बाद पकड़ा गया मारुति प्लांट में घुसा तेंदुआ
(जी.एन.एस) ता. 06 गुरुग्राम मानेसर के मारुति प्लांट में घुसा तेंदुआ आखिरकार पकड़ा गया। गुरुवार तड़के 4 से प्लांट में दीवार फआंदकर घुसे तेंदुए की वजह से 600 एकड़ में फैली इस फैक्ट्री में डर का माहौल था, काम ठप पड़ा था। गुरुवार को दोनों शिफ्टों में कोई काम नहीं हुआ और सभी कर्मचारी बिना काम किए ही घर लौट गए। कई घंटों तक वन विभाग की टीमें जब तेंदुए