35 साल बाद दो दिन के लिए बने मां-बाप, अब हैं फरार
(जी.एन.एस) ता 5 बरेली। पिछले दिनों बरेली में एक मां ने पति के इलाज के लिए अपने 15 दिन के मासूम बच्चे को एक दम्पति के हाथों बेच दिया। ये मामला इन दिनों सुर्खियों में है। जिला प्रशासन ने बच्चे को उसके सगे मां-बाप को सौंप दिया। लेकिन इस मामले का एक दूसरा पहलू भी है। बच्चे को गोद लेने वाली मां की गोद दो दिन बाद फिर से सूनी