350वां प्रकाशोत्सव पर्व: शुकराना समारोह के लिए PM ने CM नीतीश को सराहा
(जी.एन.एस) ता 25 पटना पटना में अाजकल मिनी पंजाब बसा हुआ है और ‘वाहो -वाहो गोविन्द सिंह, आपे गुरु चेला, राज करेगा खालसा, आकी रहे ना कोई, जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल, सतिनाम श्री वाहि गुरु जैसे धार्मिक नारों से पूरा पटना गूंजायमान है। पिछले तीन दिनों से पटना में मनाया जा रहा शुकराना समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं। पटना