351 ग्राम चरस सहित कांगड़ा का युवक गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 16 चम्बा पुलिस ने चम्बा शहर के शीतला पुल के निकट जिला कांगड़ा के एक युवक से 351 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जिला चम्बा पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने पठानकोट-चम्बा एन.एच. पर शीतला पुल के निकट नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान रवि कुमार (33) पुत्र प्रवीण कुमार निवासी गांव अनुही डाकघर कोटला तहसील