36 दिन में मिली आरोपियों को सजा, महिला आयोग में एडीजी तलब
(जीएनएस)23 दिसंबर, भोपाल। राजधानी में छात्रा से गैंग रैप मामले में विशेष कोर्ट ने आज आरोपियों को सजा सुनाई जा रही है। यह फैसला 36 दिनों में आया है। इससे पहले लगभग 12 बजे विशेष जज सुनीता दुबे ने फैसले को लेकर डिक्टेशन देना शुरू किया। आरोपियों को कड़ी सजा एवं जुर्माना की सजा का फैसला सुनाया गया। इससे पूर्व जेल से चारों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया