4जी डाउनलोड स्पीड में जियो की बादशाहत बरकरार, अपलोडिंग में Idea आगे
(जी.एन.एस) ता. 23 नई दिल्ली मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में लगातार 21 महीने से बादशाहत बरकरार है। भारतीय दूरसंचार नियामक संस्था (ट्राई) के सितंबर के लिए इस संबंध में प्रकाशित आंकड़ों में दूरसंचार क्षेत्र की अन्य प्रमुख कंपनियां बहुत पीछे हैं। जियो की सितंबर माह में औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 21 एमबीपीएस रही। ट्राई के नवीनतम आंकड़ों में सितम्बर के दौरान भारतीय