अमेरिका- कनाडा बॉर्डर पर 4 गुजरातियों की मौत, मामले की जांच करेगी सीआईडी
(जी.एन.एस) ता. 25गांधीनगरगांधीनगर के कलोल तालुका के डिंगुचा गांव के पटेल परिवार के चार सदस्यों के बारे में कहा जाता है कि कनाडा-अमेरिका सीमा पार करते समय भारी हिमपात के कारण शून्य से 35 डिग्री तापमान की वजह से बरफ में जमकर मौत हो गई थी। इस बात की प्रबल संभावना है कि चारों डिंगुचा के रहने वाले हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इस मामले की