40 मुक्तों की याद में श्री मुक्तसर साहिब में मेला माघी शुरू
(जी.एन.एस) ता. 13 श्री मुक्तसर साहिब 40 मुक्तों की पवित्र याद में लगने वाले ऐतिहासिक जोड़ मेले माघी के धार्मिक समागम आज से आरंभ हो गए। मेले संबंधी सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ करवाए गए। श्री अखंड पाठ साहिब की शुरूआत की अरदास हैड ग्रंथी बलविंद्र सिंह ने की। इस अवसर