40 वें रविवार गोमती से निकाला 300 कुंटल कचरा
लखनऊ। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने रविवार सुबह गोमती नदी की सफाई की। सदस्यों ने 300 कुंटल से अधिक कचरा, जल कुम्भी व लगभग 10 हजार से अधिक देवी देवताओं की मूर्तियों को नदी की तलहटी से निकाला। संस्था की ओर से लगातार 40वें रविवार सफाई की गई। हनुमान सेतु के निकट झूले लाल पार्क गोमती तट पर रणजीत सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रविवार