‘5 साल आप गायब रहो, फिर यात्रा निकालो… सचिन पायलट बोले- BJP के साथ नहीं जुड़ रही जनता
जीएनएस न्यूज़ जयपुर: आज सचिन पायलट टोंक के देवली में दौरे पर रहे इस दौरान सचिन पायलट ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर जमकर हमला बोला है। पायलट ने यह भी दावा किया है कि राजस्थान में बीजेपी के मुक़ाबले सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की स्थिति मजबूत है। अपने संबोधन में सचिन पायलट ने कहा है कि ‘9 साल तक भाजपा वाले भाषण देते रहे, पर काम कुछ नहीं किया, अब