5 हजार रु. में तारबंदी लांघकर पाकिस्तान से आए हसन को CID ने पकड़ा
(जी.एन.एस) ता 10 जैसलमेर भारत-पाक सीमा पर तारबंदी और कड़ी चौकसी के बावजूद 35 साल पहले अवैध रूप से पाकिस्तान गया व्यक्ति मात्र पांच हज़ार रुपये में तारबंदी को पारकर अब लौट आया है। करीब 4 माह पहले लौटा यह व्यक्ति जैसलमेर से गुजरात और महाराष्ट्र चला गया। वह सोमवार को ही जैसलमेर पहुंचा था, तभी CID BI की टीम ने उसको पकड़ लिया। पूछताछ के बाद अधिकारी भी चौंक