50 लाख स्मार्ट मीटर के प्रोजेक्ट पर संकट बरकरार, कहीं व्यवस्था हो न जाये ध्वस्त !
लखनऊ। विगत वर्ष सभी बिजली कम्पनियों के लिये खरीदे गये लगभग 50 हजार प्रीपेड मीटर जिसमें से सभी कम्पनियों में लगभग 19 हजार 180 मीटर लगाये गये। मीटर लगाने रिचार्ज अपडेशन सहित लोड बढ़ाने घटाने व अन्य सिस्टम सपोर्ट करने के लिये सिक्योर मीटर कम्पनी को वर्ष 2014 में 3 साल का जिम्मा दिया गया था। अन्ततः उसकी अवधि में थोड़ा इजाफा किया गया था, जो मार्च 2018 में समाप्त