50 हजार टन पराली से पैदा की जाएगी 3 मेगावाट बिजली
(जी.एन.एस) ता. 11 खन्ना पराली के धुएं से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ता जा रहा है, चाहे इसके लिए एन.जी.टी., केंद्र सरकार और जिले की सरकारें जागरूकता मुहिम चला रही हैं, लेकिन पराली मैनेजमैंट को लेकर कोई ठोस हल नहीं निकाला जा रहा पर अब यही पराली 3 मेगावाट बिजली पैदा करेगी। वास्तव में, खन्ना और फतेहगढ़ साहिब के 2 उद्योगपति पराली मैनेजमैंट के लिए