500 करोड़ की काली कमाई! 100 से ज्यादा मालिकों को चाबी लेकर बुलाया, ED व IT आज खोलेगी लॉकर्स
जीएनएस न्यूज़ जयपुर । करोड़ों के कालेधन को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल द्वारा किए गए सनसनीखेज दावे के बाद दूसरे दिन भी इनकम टैक्स और ईडी लॉकर्स की जांच में जुटी हुई है। वहीं, लॉकर के मालिकों को आज मौके पर बुलाया गया है। दरअसल, राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को एमआई रोड स्थित गणपति प्लाजा के लॉकरों में भ्रष्टाचार का 500 करोड़ रुपए और 50