500 शब्दों से अधिक की सूचना देय नही : सूचना आयुक्त
लखनऊ। राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने ” दुग्ध आयुक्त, दुग्धाशला उ.प्र. “ के अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए, अधिकारियों को ”सूचना अधिकार अधिनियम-2005“ के तहत आवेदन-पत्रों के निस्तारण से आने वाली समस्याओं के विषय में अधिकारियों से चर्चा की। कुछ अधिकारियों का मत था कि व्यक्तिगत सूचनाएं देने में सबसे ज्यादा परेशानी आती है। आयुक्त ने अधिकारियों को बताया कि जो सूचना तृतीय पक्ष या व्यक्तिगत की हो,