53 वां विराट ईनामी दंगल मे ,बड़े बड़े पहलवानो ने दिखाये अपने अपने गुंण – अमर सिंह लोधी
लखनऊ| लखनऊ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 53 वा विशाल ईनामी दंगल का आयोजन श्री बालाजी धर्मशाला एवं अखाड़ा के द्वारा आयोजित किया गया। साहेल नगर बिजली पासी किला चौराहे के पास दंगल वाली पार्क रतन खंड के पहलवान गोकर्ण की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें बनारस, गोरखपुर, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों सहित प्रदेश के चंदौली ,आजमगढ़ , अयोध्या गोंडा, प्रतापगढ़ उन्नाव जिलों के पहलवान इस