(जी.एन.एस) ता. 24 संभल चंदौसी में आज 56वें गणेश चौथ मेले का शुभारम्भ हुआ। मेले का शुभारम्भ बीजेपी पार्टी की राज्य मंत्री गुलाबो देवी और जिले के DM आनंद कुमार सिंह में फीता काटकर किया। मेले के शुभ आरम्भ अवसर पर मंत्री गुलाबो देवी ने गणेश बाबा के द्वार का पूजन कर गुब्बारे उड़ाए और फिर गणेश मंदिर से मेला ग्राउण्ड तक गणपति बप्पा की डोली अपने कंधे पर रख