6 साल के मासूम के साथ कमरे में सो रही थी मां, छत गिरने से दोनों की दर्दनाक मौत
(जी.एन.एस) ता. 15 नाभा नाभा के बांसा स्ट्रीट में मकान की छत गिरने से 30 वर्षीय महिला और उसके 6 साल की बेटे की मौत हो गई। कांग्रेस के विधायक काका रणदीप सिंह का नाभा में घर है। इसके साथ लगते खेतों में जे.सी.बी. मशीन द्वारा सफाई की जा रही थी। इस बारे में किसी भी मोहल्ले निवासियों को समय रहते नहीं बताया गया।अचानक जब 6 साल का मासूम पारस