6 साल में नशे से पंजाब में 413, जबकि हरियाणा में 448 मौतें
(जी.एन.एस) ता.04 सिरसा चिट्टे और स्मैक का नशा पंजाब ही नहीं, बल्कि इसके साथ लगते हरियाणा के इलाकों में नौजवानों की नसों में जहर घोल रहा है। पंजाब में नौजवानों के नशे की दलदल में धंसने पर बॉलीवुड मूवी बनी, पर नशे के आंकड़े हरियाणा के लिहाज से भी खतरनाक हैं। नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार 2010 से लेकर 2015 में नशे की वजह से हरियाणा में